संडे स्पेशल: थोडी-थोडी पिया करो!
दोस्तो जहाँ एक तरफ़ हम जैसे ब्लॉगर हैं जो महज़ मौज-मेले , दिलजोई और रंगबाज़ी के लिए ब्लॉगिंग किया करते हैं वहां ऐसे दानिशमंदों की भी कमी नहीं जो समाजी भलाई और किसी नेक काज की खातिर इसे एक धारदार औज़ार की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं । ऐसे शानदार लोगों के हम कायल हैं और उनकी इस सोच को सलूट करते हैं । ऐसे ही एक शख्स हैं डॉक्टर प्रवीण चोपडा जो मीडिया के ज़रिये लोगों मे फैली मेडिकल ग़लत फहमियों को दूर करने के मिशन में लगे हैं और उनकी पोस्ट '' थोड़ी-थोड़ी पिया करो...'' को शायद आपने भी पढ़ा हो , नहीं भी पढ़ा तो कोई हर्ज नहीं हम आपको सुनवाये देते हैं........
आवाज़ मुनीश की है और अवधि कोई पाँच मिनट.
डाउनलोड यहाँ से करें.
Comments
यकीन मानिये कि आवाज़ का जादू क्या होता है, यह तो आप की गहराई जान कर ही पता चला।
बहुत बहुत धन्यवाद एवं शुभकामनायें।
धन्यवाद।
शान के लोग दुनिया में कम रह गये,
एक तुम रह गये, एक हम रह गये
--------------------
इसे कहते हैं यार लोग मतलब की ही बातों पर टिप्पणियाँ भेजते हैं. आप लोग बेमतलब की बातें न सिर्फ़ करते हैं बल्कि सराहते भी हैं. शुक्रिया.
Hum log sach mein mahaaaaaaaaan hain!!